मेथी एक बहुत ही मशहूर जड़ीबूटी हैं जिसे भारत के हर रसोई में इसका इस्तेमाल क्या जाता हैं खाने को और स्वादिस्ट बनानेके लिए और इसे आयुर्बेद में एक खास स्थान दिया गया हैं इसके सारि गुणों के बजह से इसे आयुर्बेद में बहुत सारि दबा इस्तेमाल क्या जाता हैं। मेथी (Fenugreek In Hindi) में एंटीऑक्सीडेंट साथ साथ बहुत सारि मिनरल्स भी मिलता हैं जैसे आयरन मैग्नेशियम पोटासियम इत्यादि।
Table of Contents
मेथी के फायदे- Fenugreek In Hindi
इसके नियमित सेबन से इसमें मौजूद ग्लाक्टोमेनोन और पोटासियम ब्लडप्रेसर कम करता हैं साथ मे यह हार्टअटैक से भी बचता हैं साथ ही यह शुगर को भी कण्ट्रोल करता हैं इसमें मौजूद सेलुबाल हायबर्स ब्लड शुगर को कण्ट्रोल करके डाईबेटिस के खतरे को कम करता हैं इसके अलाबा यह आपका पाचन क्रिया को भी मजबूत करता हैं साथ में कब्ज सहित पेट के बहुत सारि अंदरूनी बमरियोंको भी यह ठीक करता हैं।
इसे भी पढ़े :- पपीता कच्चे हो या पक्के जानिए इसके स्वास्थलाभ
मेथी के फायदे- Methi ke fayde
इसके साथ जिन लोगो को बरते वजन से परेशानी हो रही हैं उनके लिए तो यह किसी बरदान से कम नहीं रोज सुबह भीगे हुए कुछ मेथी दाने (methi dana) खली पेट खाने से बजन कण्ट्रोल में रहता हैं। काले और लम्बे बालो के लिए भी मेथी का उपयोग हैं काफी मदतगार अगर आपके बाल समय से पहले ही पक गए हैं और झर भी रहे हैं तो मेथी आपका काम आ सकता हैं रोज 2 हप्ते सुबह खली पेट कुछ मेथी के दाने भोगो कर खाने से बाल जल्दी सफ़ेद नहीं होते और लम्बा घना मुलायम भी होता हैं।
मेथी पाउडर के फायदे (fenugreek seeds in hindi) शरीर में खून की कमी को भी मिटाता हैं मेथी में मौजूद आयरन सरीर में खून बढ़ाता हैं और खून भी साफ करता हैं साथ में रोग प्रतिरोधोक समता को भी बढ़ाता हैं। गैस्ट्रिक एसिडिटी जैसी समस्या को भी यह कम करता है रोज कुछ भीगे हुए मेथी के औषधीय गुण सभी बीमारियोंको यह जर से मिटाता हैं साथ में यह उरिन इन्फेक्शन को भी मिटाता हैं। मेथी के दाने जोरो के दर्द को भी कम करता है।
इसे भी पढ़े :- पियाज खाने के फायदे
मेथी खाने के नुकसान
के किन लोगो को मेथी के दाने या भीगे हुए पानी नहीं लेना चाहिए ? मेथी जितना स्वस्थ बर्धक हैं इसके ज्यादा इस्तेमाल से कुछ नुकशान भी हैं। ज्यादा मेथि के सेबन से उलटी या दस्त जैसे समस्या हो सकती हैं इसके इस्तेमाल करने से पहले आप अपने त्वचा में थोड़ी सी मात्रा लगाके इसका जांच करले की कोई जलन या अलेर्जी तो नहीं हो रहे क्यों की हर दबा हर किसी को सूट नहीं करता।
Methi Pani Ke Nukshan
महिलाये प्रेग्नेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल बिलकुल न करे क्यों की मेथी बहुत गर्म प्रकृतिका होता हैं इसका ज्यादा इस्तेमाल से सीने में जलन सूजन जैसी बीमारीका लक्षण सामने आ सकता हैं। इसीलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलहा जरूर ले।
स्वास्थ सम्बन्धी अपडेट के लिए हमारे TELEGRAM और WHATSAPP ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले
नोट:- healthayurindia.com के इस आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए लिखा गया है। कृपया इसके उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले।