सेब खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं ? Apple In Hindi
|सेब ऐसा एक फल हैं जिसे बच्चे और बढ़े हर कोई पसंद करता हैं। हर रोज एक सेब खाने से डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ता है। बचपन से ही हम सभी ये बात सुनते आ रहे हैं की “An apple a day keeps the doctor away” पर क्या आप इस बात पर यकीन भी करते हैं? पर ये वाकई सच है कि हर रोज एक सेब खाने (Apple In Hindi) से कई तरह की बीमारियों के होने की डर कम हो जाती है।
Table of Contents
सेब खाने के फायदे: Apple In Hindi
बढ़ती उम्र की वजह से मस्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव को दूर करने के लिए एह भीषण लावदायक हैं।
सेब में भरपूर मात्रा में फाइबर्स पाए जाते हैं जो पाचन क्रिया को सही रखने में कारगर साबित होते हैं।
सेब के नियमित इस्तेमाल से शरीर के अंदर मौजूद कई बिषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं ।
इसके यह फायदे है कि सेव खाने से बहुत सी बीमारियाँ दूर हो जाती है। जिसे खाने से हमारी भूख शांत होती होती है और जल्दी भूख भी नहीं लगती है।
इसे भी पढ़े:- खजूर के फायदे क्या हैं और क्यों खाना चाहिए
इसे खाने के और भी कई फायदे है इसे ऐसें ही जादुई फल नहीं कहते है। सेव शरीर की अंदरूनी खूबसूरती और बाहरी खूबसूरती दोनों में मददगार है। कहते है हमें रोज कम से कम सुबह तो एक सेव जरुर खाना चाहिए। सुबह इसे खाकर दूध पीने से चेहरे की रंगत भी बदलती है। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर एक अलग सी रौनक छा जाएगी क्यूंकि आपके शरीर में खून की सही मात्रा होगी।
2. एनिमिया बीमारी दूर करता है / शरीर में रक्त की कमी – एनीमिया में शरीर में खून की कमी हो जाती है। इसमें खून नहीं बनता और हीमोग्लोबिन भी कम हो जाता है जिससे खून को लाल रंग मिलता है। सेव में आयरन होता है जो हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप हर रोज सेव नहीं खा सकते है तो दो या तीन हप्ते तक इसे तक जरूर खाएं आपके शरीर में आयरन की कमी दूर होगी और शरीर में रक्त का प्रभाब बढ़ेगा।
सेब खाने के फायदे- Apple fruit benefits in hindi
इसे भी पढ़े:- किसमिस खाली पेट या भिगोकर खानेके हैरान कर देने बाले फायदे
3. वजन संतुलित रखनेमेभी यह हैं मदतगार शरीर का अचानक से बजन बार जाना यानि मोटापा बहुत सी बीमारी की जड़ होता है और इसे कम करना हमारे लिए कभी कभी बस में नहीं होता है। वजन कम करने वालों के मन में हमेशा यह चलता रहता है कि वो क्या खा सकते और क्या नहीं ऐसे में सेब बहुत काम आ सकता हैं सेव में फाइबर अधिक होता है जिससे वजन नहीं बढ़ता है।
4. मष्तिष्क से जुडी बीमारी से बचाए: अल्जाइमर मष्तिष्क से जुडी बीमारी है। एक रीसर्च में पाया गया है कि रोज सेव का जूस पीने से अल्जाइमर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है । सेव मष्तिष्क की कोशिकाओं की रक्षा करता है जिससे अल्जाइमर जैसे रोग नहीं होते है।
5. कब्ज / पेट की बीमारी– पेट ख़राब होना और कब्ज दोनों ही हमारे पेट से जुड़े रोग है। सेव खाने से ये रोग दूर होते है क्यूंकि इसमें फाइबर अधिक है जिससे कब्ज जैसी शिकायत नहीं होती। छोटे बच्चों कोअगर बार बार लुस मोशन होता हैं तो सेव को पीस कर खिलाने से आराम मिलता है।
सेब खाने के फायदे /Apple ke fayde
इसे भी पढ़े:- मखाने खाने के क्या हैं फायदे
6. हड्डियाँ मजबूत करे – सेव में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूती देता है।
7. चेहरा की रंगत बढ़ाये – सेव खाने से फेस के काले धब्बे दूर होते है फेस पर निखार आता है और आप तंदरुस्त लगते है।
8. पथरी से बचाए :-
किडनी में होने वाली पथरी से बचाव के लिए सेब का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है। यदि आपके पथरी हो भी गई है और आप प्रतिदिन सेब खाते हैं तो आपको पथरी के कारण होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगी। इसलिए पथरी रोगियों को चिकित्सक में भी डॉ. सेब खाने की सलाह देते हैं।
स्वास्थ सम्बन्धी अपडेट के लिए हमारे TELEGRAM और WHATSAPP ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले